एम.पी मोंटेसरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस


महराजगंज

रिपोर्ट:राधेश्याम पाण्डेय | 15 Aug 2024

कोल्हुई उपनगर के सुप्रसिद्ध एम.पी मोंटेसरी स्कूल  में गुरुवार को 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम विद्यालय के प्रबंधक श्री मंतू प्रसाद अग्रहरी व मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष कोल्हुई श्री सत्येंद्र कुमार राय द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती सहित तमाम वीर सपूतों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। प्रबंधक ने दीप प्रज्वलित कर उपस्थित बच्चो व शिक्षकों को संबोधन करते हुए स्वतन्त्रा दिवस के महत्व को बतया। मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने बच्चो को तमाम वीर सपूतों का परिचय कराते हुए आजादी में उनके योगदान  पर विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने यह बताया कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन सम्पूर्ण देश मे बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह वह दिन है जब भारत को एक आजाद देश का दर्जा मिला। उन्होंने बच्चो को देशभक्ति के साथ-साथ देश हित में भी कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान विद्यालय के नन्हे मुन्हे छात्रा छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक नृत्य व भाषण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन बच्चो के बीच मिस्ठान वितरण कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर डीएस अग्रहरी, प्रिंसिपल संध्या गुप्ता, सहायक अध्यापक आशीष कन्नौजिया, रामकृष्ण पांडेय, स्वेतनिशा श्रीवास्तव, अवंतिका मद्धेसिया,रुचि शर्मा ,बबिता गुप्ता, सना खान, खुशनुमा खान , नूपुर राय सहित गैर शिक्षक कर्मचारी महेंद्र,सुनील वीरेंद्र , किसलावती व रेखा आदि लोग मौजूद रही।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2023 | Gramin India News. All rights reserved