इकरा इण्टर कालेज बभनी में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित।


कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित इकरा इण्टर कालेज बभनी में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक महराजगंज के अमरनाथ राय थे।

न्यूज़ डेस्क | 18 May 2024

कोल्हुई बाजार, महराजगंज। विद्यालय के प्रधानाचार्य अब्दुल रऊफ अंसारी ने जिबिनि अमरनाथ राय को माल्यार्पण करते हुए उनको स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया।
जिबिनि अमरनाथ राय ने विद्यार्थियों को सम्मानित करके उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को अपनी रुचि एवं प्रतिभा के अनुसार अपने कैरियर का चयन करना चाहिए ताकि उस क्षेत्र का विकास हो सके।
 इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने मतदाता जागरुकता को लेकर कहा कि सभी 18 वर्ष के आयु से ऊपर के लोगों कोमतदान हेतु प्रेरित करें और आने वाले 1 जून को सभी लोग लोकतंत्र के इस महापर्व  मे बढ़ चढ़ कर भाग लें।
इस कार्यक्रम में अआलमाइटी पब्लिक इण्टर  कॉलेज के प्रबंधक  महमूद आलम उपस्थित होकर बच्चों के मनोबल को बढ़ाया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
समारोह के अवसर पर सैय्यद अहमद जनता इण्टर कॉलेज बहादुरी बाजार के प्रधानाचार्य ओबैदुल्ला खांन, आदर्श इण्टर कॉलेज परसौना के प्रधानाचार्य  राम गोपाल पाण्डेय,  किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भूतपूर्व प्रधानाचार्य उमा कांत मिश्र, ज़ीनत हद्दीश के प्रबंधक अब्दुल मन्नान खान,सरदार पटेल इण्टर कालेज सोन्धी लक्ष्मीपुर के अध्यापक  अब्दुल्लाह अल फ़ैज़ान, समाज सेवी सीपू सिंह, राम कुँवर सिंह ,शुजाउद्दीन वरिष्ठ पत्रकार सई अहमद , पत्रकार राधेश्याम पाण्डेय,एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक -शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।
उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक  अब्दुल वाजिद फैजी ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2023 | Gramin India News. All rights reserved