आयुष्मान कार्ड बनने के बाद खेत और जेवर बेचने की जरूरत नहीं


सील अंतर्गत पिपरौली ब्लॉक के एक मैरेज हाल में रविवार को सांसद रविकिशन शुक्ला, विधायक विपिन सिंह और विधायक प्रदीप शुक्ला द्वारा लाभार्थियों के बीच आयुष्मान कार्ड बांटते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई गईं।

रिपोर्टर रमेश चन्द्र त्रिपाठी | 08 Oct 2023


 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रविकिशन शुक्ल ने बताया कि अब गरीबों को अपनी ईलाज के लिए अपनी खेत और जेवर बेचने की जरूरत नहीं होगी।इस कार्ड के  बन जाने से गरीब जनता सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख रुपए का ईलाज मुफ्त में करा सकता है। विशिष्ठ अतिथि विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बन जाने से लोगों को अपनी गंभीर से गंभीर बीमारी का ईलाज कराने में सहूलियत मिलेगी।अब इलाज में लोगों को पैसे के लिए दर दर भटकना नहीं पड़ेगा।क्योंकि इस आयुष्मान कार्ड से पांच लाख तक का इलाज फ्री में होगा। विशिष्ठ अतिथि ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार स्वास्थ्य, सड़क और शिक्षा सबको आसानी से उपलब्ध कराना चाहती है।मोदी और योगी सरकार बिना भेदभाव किए पूरे देश की जनता को इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था करा रही है।कार्यक्रम में सहजनवां में बने अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए उपस्थित लोगों से सदर सांसद की अपील की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता पिपरौली ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव द्वारा की गई।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव, बीडीओ बृजेश यादव, शैलेंद्र सिंह प्रधान भगवानपुर, ऋषिकेश जायसवाल प्रधान खोरठा, रामबुझारत पासी, संयुक्त बीडीओ राकेश त्रिपाठी, अजय जायसवाल सचिव, अमित पांडेय प्रधान भिलौरा, भगवान सिंह प्रधान नगवां  सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2023 | Gramin India News. All rights reserved