खान पान की बिगड़ी शैली ने बिगाड़ी दांतों की सेहत


Gkp

रिपोर्ट:रमेश चंद्र त्रिपाठी | 26 Jan 2024

गोरखपुर खानपान की बदलती शैली के कारण लोग आसन दातों की समस्याओं का सामना करना पड़ता है उन लोगों को भी पता है जिनके सामने स्वादिष्ट भोजन हो लेकिन वह उसका आनंद नहीं ले पाते हो या फिर एक अच्छे गायक होने के बाद भी अपने स्वर लहरी से समाज को आनंदित नहीं कर पाता व एक अच्छा वक्त होने के बाद भी दांत न होने पर बेहतर भाषण नहीं दे पाता क्योंकि दांतों के अभाव में शब्द का उच्चारण नहीं कर पाते।यह जानकारी  डॉक्टर आशीष प्रताप मल्ल ( पूर्वांचल इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंस व फाउंडर सीईओ मुक्त अभियान ) निशुल्क दंत चिकित्सा व चिकित्सा  शिविर के दौरान गीडा शापिंग  कंपलेक्स S/13  एसके ऑनलाइन सेंटर  गीडा गोरखपुर  में चिकित्सा शिविर के दौरान बताया । यह महाशिविर स्वर्गीय अत्रि मुनि मल्ल अध्यापक के 74 में जन्म दिवस पर व अयोध्याधाम  में भगवान श्री रामचंद्र के प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत आयोजन  किया गया। इस महाशिविर में बस्ती मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर संदीप चौधरी जी  ने सर्दी के मौसम में बढ़ाने वाली रक्तचाप व सर्दी जुकाम, गठिया इत्यादि के बारे में लोगों को बताया वह उनके उपचार वह रोकथाम की जानकारी दी महाशिविर की अध्यक्षता सूरज कुमार शर्मा  जी ने किया वह महासागर में लगभग 170 लोगों को निशुल्क जांच सलाह व दवा टूथपेस्ट वितरण किया गया महाशिविर में डेंटलहाइजिनषट नितिन कुमार, गगन सिंह राजपूत, संदीप कुमार फार्मासिस्ट, रामनवल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2023 | Gramin India News. All rights reserved