बी0आई0टी0 में भी अब संचालित होगा एयर होस्टेस एवं केबिन क्रू के कोर्स


Gkp

रिपोर्ट:रमेश चंद्र त्रिपाठी | 21 Jan 2024

 

गोरखपुर जनपद के सहजनवां तहसील अंतर्गत विकासखंड पिपरौली के गीडा थाना क्षेत्र मे स्थित 
बी0आई टी0 मे नवीनतम एवं आधुनिक युग की मांग के अनुरूप अपने संस्थान में संचालित होने वाले कोर्स की श्रृंखला में बृद्वि करते हुए अत्याधिक मॉग वाले पाठ्यक्रम एयर होस्टेस एवं केबिन क्रू को प्रारम्भ कर रहा है।जानकारी प्रदान करते हुए संस्थान के चेयरमैन डा0 आर0ए0 अग्रवाल व सचिव डा0 रजत अग्रवाल ने कहा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम व कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निरीक्षण के उपरान्त एयर होस्टेस एवं केबिन क्रू कोर्स की मान्यता प्रदान की गयी है। 
अब इस कोर्स से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त छात्र/छात्राएं विभिन्न विमानन कम्पनीयों में अपनी सेवायें प्रदान कर सकेंगे। वर्तमान समय में गोरखपुर के समीप कुशीनगर, बनारस, अयोध्या स्थित एयरर्पोट देश व विदेश के शहरों को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। विभिन्न विमानन कम्पनीयों द्वारा विमानों का संचालन भी हो रहा है। साथ ही साथ पर्यटन एवं होटल इन्डस्ट्री का भविष्य भी सुनहरा होगा ऐसी स्थिति में एयर होस्टेस, केबिन क्रू , पर्यटन, होटल एवं हास्पिटालिटी समबन्धी कोर्स निःसंदेह छात्र एवं छात्राओं को रोजगार एवं प्लेसमेंट सृजन में अग्रणी भूमिका रखेंगे।एयर होस्टेस, केबिन क्रू , पर्यटन, होटल मैनेजमेंट एवं हास्पिटालिटी सम्बन्धी कोर्स के लिए यहां के छात्र एवं छात्राओं को दूर शहरों में नहीं जाना होगा अब बी0आई0टी0 में ही उपरोक्त समस्त कोर्स का शिक्षण एवं प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा।कार्यक्रम में कालेज के निदेशक प्रशासन-दीपक अग्रवाल, निदेशक एच0आर0 संतोष त्रिपाठी, निदेशक फार्मेसी डॉ0 आशीष सिंह, निदेशक बी0आई0टी0 प्रो0 अरविन्द पाण्डेय, निदेशक बी0डी0सी0 डा0 अभिषेक त्रिपाठी, निदेशक बी0आई0एच0एम0 अरविन्द कुमार पाण्डेय, निदेशक डिप्लोमा ई0 अभिनव श्रीवास्तव, ई0 उज्जवल श्रीवास्तव, प्रो0 एच0एन0 सिंह सहित संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।उपरोक्त बाते हमारे सम्बाददाता से हुई बातचीत मे संस्था के निदेशक दीपक अग्रवाल ने बताया।


add

अन्य ख़बरें

Beautiful cake stands from Ellementry

Ellementry

© Copyright 2023 | Gramin India News. All rights reserved